'द न्यूजीलैंड हैराल्ड' के मुताबिक पुलिस थिएटर में मौत के इस मामले को अनसुलझा मान रही है। हालांकि पुलिस मौत को संदेहस्पद नहीं देख रही है।
इस व्यक्ति का शव न्यूजीलैंड की राजधानी वैलिंग्टन के एक थिएटर से भूतहा फिल्म ट्विलाईट सागा एक्लिप्स खत्म होने के बाद स्थानीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे मिला था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही उसकी मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति अपनी सीट पर आगे की ओर झुका मिला था। स्टाफ के सदस्यों ने पहले उसे सोता हुआ समझा लेकिन बाद में जांच करने पर उसे मृत पाया।
0 comments:
Post a Comment