एसैक्स की एक महिला पिछले दस साल से सिर्फ चिप्स खाकर जिन्दा है। ऐसा नहीं है कि डेबी टेलर नामक इस 30 वर्षीय महिला ने कोई दूसरा व्यंजन चखने की कोशिश नहीं की, दरअसल पौष्टिक खाना खाने से वह गंभीर रूप से बीमार पड़ जाती हैं।
इसके इतर चिप्स या स्नैक्स खाने पर इनका स्वास्थ्य बेहतर रहता है। आमतौर पर चिप्स का अत्यधिक सेवन हमारी सेहत खराब कर सकता है लेकिन डेबी के शरीर को सिर्फ स्नैक्स ही रास आते हैं।
डेबी की मानें तो दूसरी चीज खाने पर उनकी तबियत बिगड़ने लगती है जबकि स्नैक्स खाने से वह सेहतमंद रहतीं हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से वह बीफ फ्लेवर्ड मांस्टर मंच खा रहीं हैं और उसके पहले आठ वषों तक उन्होंने वॉकर्स चिप्स के सहारे जिन्दगी गुजारी। डेबी ने बताया कि उनका ब्वॉयफ्रैंड गेराल्ड और बेटे ल्यूक ने उन्हें दूसरी चीजें खिलाने की बहुत कोशिश की मगर उनकी हर कोशिश नाकाम रही।
0 comments:
Post a Comment