Tuesday, July 6, 2010

मिलिये दुनिया की सबसे भाग्यशाली महिला से

अपनी किस्मत आजमाने के लिए अक्सर लोग लॉटरी का टिकट खरीदते हैं, लेकिन ज्यादातर को मायूसी ही हाथ लगती है। लेकिन अमेरिका में एक महिला पर किस्मत कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहती है।

63 वर्षीय जोआन गिन्थर दुनिया की सबसे भाग्यशाली लॉटरी विजेता हैं। वो 1993 से अब तक चार बार लॉटरी जीत करोड़ों डॉलर अपने नाम करा चुकी हैं। गिंथर ने पिछले हफ्ते ही एक स्क्रैच लॉटरी टिकट के जरिए 10 मिलियन डॉलर जीते हैं।

इससे पहले वो 1993 में 5.4 मिलियन डॉलर जीत चुकीं हैं। इसी तरह उन्होंने स्क्रैच टिकट के जरिए 2006 में 2 मिलियन डॉलर और 2008 में 3 मिलियन डॉलर जीते।

एबीसी न्यूज के अनुसार 63 वर्षीय ग्रिन्थर ने अपने तीन टिकट तो टेक्सास के एक ही स्टोर से खरीदे। हालांकि ग्रिन्थर मीडिया और पब्लिसीटि से दूर रहती हैं और उन्होंने अभी तक कोई भी इंटरव्यू नहीं दिया है।

0 comments:

Post a Comment