पुलिस ने 42 वर्षीय एंड्री ब्रैनीमिर को ऑस्ट्रिया के शहर निकल्सडोर्फ में गिरफ्तार किया है। वह 60 जानवरों और पक्षियों की तस्करी कर उन्हें अपने देश बुल्गारिया ले जा रहा था। एंड्री ने पुलिस को बताया कि उसने ये जानवर हॉलैंड के वाइल्ड लाइफ पार्क से खरीदे हैं।
पुलिस को वैन से दर्जनों तोते, मोर और छह कंगारू मिले। एंड्री को जानवरों की तस्करी के लिए 5 साल जेल की सजा हो सकती है। एक अधिकारी ने बताया कि इन बेचारों को खाने-पीने को कुछ नहीं दिया गया था। सबसे बड़ी बात जिस ढंग से जानवरों को गाड़ी के अंदर रखा गया वह बेहद ही आश्चर्यजनक था। बड़ी ही क्रूरता के साथ जानवरों को गाड़ी में भरा गया था और यहां पर सभी जानवर बुरी तरह से हांफ रहे थे।
0 comments:
Post a Comment