Monday, August 2, 2010

अब विज्ञापनों में छाए पॉल बाबा

फीफा विश्व क प के परिणामों की सही भविष्यवाणी करके सुपरस्टार बने ऑक्टोपस पॉल ने अब विज्ञापन की दुनिया में प्रवेश किया है।

पॉल के एजेंट ने बताया कि उसे हाल में जर्मनी की सुपरमार्केट चेन ‘रेव’ के विज्ञापन में दिखाया गया और उन्हें अब तक 160 प्रायोजनों की पेशकश मिल चुकी है, जिसमें किताबांे का सौदा भी शामिल है।

यह विज्ञापन एक हफ्ते पहले बना था जिसमें पॉल पारदर्शी बक्से पर बैठा था और बक्से से खाने का टुक ड़ा निकाल रहा था।

0 comments:

Post a Comment