Monday, August 2, 2010

रोबोट से घर की सफाई

घर के हर कोने की सफाई के लिए आईरोबोट रूम्बा से बेहतर वैक्यूम क्लीनर और कोई नहीं। यह एक बार में चार कमरों की अकेले ही सफाई कर सकता है। इसके साइड ब्रश दीवारों के कोनों की सफाई कर सकते हैं। इसे उठाने या घुमाने का झंझट भी नहीं है।

जमीन पर रखते ही यह खुद सफाई शुरू कर देता है। इसकी बैटरी अपने आप रिचार्ज होती है। इसकी कीमत 400 पाउंड (करीब 29 हजार रुपए) है।

0 comments:

Post a Comment