Monday, March 22, 2010

दुनिया का सबसे महंगा टीवी, कीमत 10.33 करोड़ रुपए

दुनिया में महंगी चीजों की कमी नही हैं और न ही लोगों के पास पैसे की। अगर लोगों के पास खरीदने के लिए पैसा न हो तो शायद बेतहाशा महंगी चीजें न बनाई जाएं। अब टीवी को ही ले लीजिए। टीवी की आवश्यकता बस इतनी है कि वो साफ तस्वीर दिखाएं और आवाज भी साफ हो।



लेकिन एक टीवी ऐसा भी है जिसमें हीरे और जवाहरात जड़ें हैं। और इस टीवी की कीमत इतनी है कि इसके बदले में हजारों टीवी मिल जाएं। हीरों जड़ित इस टीवी की कीमत है 15 लाख पाउंड यानी लगभग 10.33 करोड़ रुपए। यह दुनिया का सबसे महंगा टीवी हैं। एचडी सुप्रीम रोज टीवी के नाम से आने वाले इस टेलीविजन को ब्रिटिश डिजाईनर स्टुआर्ट हग ने डिजाइन किया है और वो ऐसे मात्र तीन टीवी ही बनाएंगे।



इस टीवी की स्क्रीन भी 55 इंच है और इसमें 72 हीरे लगे हैं। इसके सोने के फ्रेम में सैंकड़ों रत्न लगें हैं। इससे पहले 2006 में इटली में बने एक टीवी की कीमत थी 62 लाख रुपए।

0 comments:

Post a Comment