Friday, April 23, 2010

उम्रदराज ने मनाया 113वां जन्मदिन

japan
जापान के सबसे उम्रदराज जिरोइमोन किमुरा ने गत दिनों अपने परिवार के साथ 113वां जन्मदिन मनाया। किमुरा ने कहा, जापान के अब तक के सबसे अधिक यानी 120 वर्ष तक जीवित रहने के रिकॉर्ड को तोड़ना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यह रिकॉर्ड उनकी कोशिश को सार्थक बना सकता है। क्योदो न्यूज ने यह जानकारी दी।

19 अप्रैल 1897 को जन्मे किमुरा के 25 पड़पोते-पोतियां और 10 पड़पड़पोते-पोतियां हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह अधिकतर समय झुककर बैठे रहते हैं। इसका कारण उनके शरीर की कमजोरी है। हालांकि इसके बावजूद वह बिना किसी मुश्किल के खाना खा लेते हैं।

0 comments:

Post a Comment