Wednesday, April 7, 2010

चीन में मिला अनोखा जानवर

Unique animal लंदन. चीन में एक अनोखे जानवर की खोज की गई है जो देखने में तो भालू की तरह लगता है पर पूंछ कंगारु की तरह है और जिसकी आवाज बिल्ली की तरह है। अपनी प्रजाति के संभवत: इस अंतिम जानवर को वैज्ञानिकों ने ‘ओरियेन्टल येती’ नाम दिया है । इस जानवर को हाल ही में मध्य चीन के सिचुआन प्रांत के जंगल से वैज्ञानिकों ने अपने कब्जे में लिया है। स्थानीय लोगों द्वारा एक भालू देखने की सूचना मिलने पर शिकारियों ने इसे जंगल से पकड़ा था ।



‘डेली टेलीग्राफ’ के मुताबिक वैज्ञानिकों का एक दल इस बालविहीन ‘भालू’ के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहा है ।



इस जानवर को पकड़ने वाले शिकारी लू चिन ने कहा ‘‘ यह जानवर भालू की तरह दिखता तो है लेकिन इसके रोएं नहीं हैं। इसकी आवाज भी बिल्ली की तरह है और यह हमेशा शोर करता रहता है । शायद यह अपनी प्रजाति के अन्य जानवरों को खोज रहा हो या ऐसा भी हो सकता है कि यह अपनी प्रजाति का आखिरी जानवर हो ।’’ लू ने बताया कि एक स्थानीय दंतकथा के मुताबिक एक भालू आदमी का रुप धारण कर लेता था और कुछ लोगों को लगता है कि यह जानवर वही भालू है ।



स्थानीय विशेषज्ञ अब इस अनोखे जानवर को बीजिंग भेजने की योजना बना रहे हैं जहां शीर्ष वैज्ञानिक इसका डीएनए टेस्ट कर सकेंगे ।

0 comments:

Post a Comment