कुदरत के खेल भी निराले हैं। अब देखिए न एक अश्वेत दंपती के घर एक श्वेत बच्चे का जन्म होना आश्चर्य की बात है। वो भी तब जब पहले से ही उनके दो बच्चे हैं जो कि अश्वेत ही हैं। इसे कुदरत का करिश्मा मानने वाले दंपती बेहद खुश हैं। जबकि विशेषज्ञ इसे मात्र एक जेनेटिक समस्या बताते हैं। जानकारी के अनुसार 44 वर्षीय बेन पेशे से कस्टमर सर्विस एडवाइजर हैं।लंदन के दक्षिणी इलाके में रहने वाले बेन की 35 वर्षीय पत्नी एंजेला ने एक सुंदर, श्वेत और नीली आंखों वाले बेबी को जन्म दिया है। जबकि इस दंपती के वंशक्रम पर नजर डालें तो अब तक परिवार में ऐसा कोई भी नहीं है जो श्वेत हो। अपनी बेटी को देखकर खुशी जाहिर करने वाले बेन और एंजेला ने उसका नाम नमाची रखा है। नमाची का एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन है, ये दोनों ही अश्वेत हैं।


0 comments:
Post a Comment