Friday, July 30, 2010

डांस करो, जूते से चार्ज होगा मोबाइल फोन

ब्रिटेन में ग्लॉस्टनबेरी म्यूजिक फेस्टिवल का मजा लेने आए लोग अपने मोबाइल के चार्ज करने की चिंता से मुक्त हो जाएंगे। यूके म्यूजिक फेस्टिवल के लिए ऐसे विशेष जूते बनाए गए हैं जो मोबाइल फोन को चार्ज करेंगे।

स्काई न्यूज की एक खबर के मुताबिक मोबाइल फोन ऑपरेटर ओरेंज ने ऐसे गम बूट्स लांच किए हैं जो पॉवर जेनरेटिंग सोल के जरिए मोबाइल को चार्ज कर सकेंगे।

12 घंटे तक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान डांस करने या चलहकदमी करने पर यह जूते इतनी ऊर्जा उत्पादित करेंगे की एक घंटे तक फोन चार्ज किया जा सके। ऊर्जा विशेषज्ञ गॉटविंड द्वारा विकसित यह जूते चहलकदमी के दौरान पैरों में पैदा होने वाली गर्मी को बिजली में बदलेंगे।

ओरोंज स्पांसरशिप हेड एंड्रयू पियरसे का कहना है कि ओरोंज ग्लॉस्टनबरी फेसटिवल के ग्रीन कार्यक्रम के तहत नई ऊर्जा तकनीकों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने ऐसे जूते विकसित किए हैं जो फेसटिवल के दौरान लोगों का उनके परिवार वालों से जोड़े रखेंगे।

0 comments:

Post a Comment