चीन की एक कोयला खदान में 7 दिन पहले पानी भर जाने से फंसे 153 खनिकों में से 114 को सोमवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह खदान शान्झी प्रांत क्षेत्र में है।
संवाद समिति शिन्हुआ ने प्रांतीय सुरक्षा प्रमुख लुओ लिन के हवाले से बताया, ‘यह चीन के खदान राहत इतिहास में एक चमत्कार जैसा है।’ खदान में फंसे बाकी 39 मजदूरों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें सोमवार को भी जारी रहीं। खदान से निकाले गए लोगों की हालत स्थिर बताई गई तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार खदान का सारा पानी निकालने के बाद उन्हें भीतर से कुछ आवाजें आईं। तलाश करने पर पहले नौ लोग मिले। इन्होंने बताया कि भीतर और लोग भी जीवित हो सकते हैं। फिर अंदर तक तलाशने के बाद शेष लोगों को जीवित निकाला गया।
0 comments:
Post a Comment