लंदन. एक लाल रंग के त्रिभुजाकार नोटिस बोर्ड पर बनी यह आकृति यही बता रही है। असल में एक मोड़ से दो भागों में बंटने वाली रोड पर यह बोर्ड मोटरसाइकिल चालकों के लिए लगाया गया है।
इस नोटिस बोर्ड पर एक बड़ी ब्रेस्ट वाली महिला अपने हाथ में बैग लिए और मिनी स्कर्ट व हाई हील पहने हुए दिखाई गई है। असल में ऐसे कुल 30 साइन बोर्ड एक सड़क पर लगाए गए हैं। जिसे इटली के उत्तर में ट्रेविसो इलाके में वाइस गल्र्स नाम से जाना जाता है।
जिसका अर्थ है चरित्रहीन लड़कियां। हालांकि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आने-जाने वाले ड्राइवर अपने मार्ग से विचलित न हों। साथ ही वे अपनी गति को धीमा कर लें। जबकि कई चालकों का कहना है कि यह विज्ञापन भ्रमित करने वाला है।
ऐसे ही एक चालक का कहना है कि इस साइन बोर्ड पर जब मेरी नजर पड़ी तो इसे ठीक से देखने के लिए अपनी गाड़ी की गति को कम कर लिया। ताकि मैं यह जान सकूं कि क्या वाकई कोई वेश्या यहां से गुजर रही है या फिर आसपास ही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment