टोक्यो. जापानी प्रोफेसर हिरोशी लशिगुरो ने एक ऐसी रोबोट लड़की बनाई है जो हूबहू इंसानों की तरह हंसती, बोलती और चलती है। प्रोफेसर हिरोशी ने इस रोबोट को अपनी ही शक्ल-ओ-सूरत दी हुई है।
यह रोबोट मिमिकरी कर सकती है। ओसाका यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हिरोशी अपनी रिसर्च टीम के साथ मिलकर इसे विकसित किया है। यह रोबोट जापानी महिला के समान दिखाई देती है।
प्रोफेसर हिरोशी का कहना है कि यह रोबोट मरीजों को मानसिक तौर पर संबल प्रदान करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। यह मरीजों से बात करेगी उनके साथ हंसेगी ताकि वे किसी भी प्रकार से अकेलापन महसूस न करें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment