Tuesday, April 6, 2010

ये कितने साल की लगती है?

अर्जेटीना. इस तस्वीर को देखकर शायद आप भी चौंके बिना नहीं रहेंगे। क्योंकि इसमें है ही कुछ खास। और वो खास ये है कि यह सेक्सी मॉडल 41 साल की है। नहीं हुआ न आपको विश्वास, मगर ये सच है। जी हां, अर्जेंटीना की अरासेली गोन्जालेज नाम की यह सेक्सी मॉडल वास्तविकता में 41 वर्ष की है।

लेकिन आज भी गोन्जालेज उतनी ही सुंदर दिखाई देती है जैसी की कभी वह अपनी 16 वर्ष की उम्र में दिखाई दिया करती थी। सन् 1988 में गोन्जालेज मां भी बन चुकी है। इस तरह से देखा जाए तो आज गोन्जालेज की 20 साल की एक खूबसूरत बेटी है।

0 comments:

Post a Comment