Saturday, July 31, 2010

अगर नहीं मिलता मेहनत के बाद भी यश

क्या आप दिन रात मेहनत करते हैं? अपना हर काम ईमानदारी से करते हैं घर हो या आफिस अपना सारा काम व जिम्मेदारियों को निभाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं लेकिन कोई भी आपको नहीं समझता। कितनी भी मेहनत कर ले किंतु आपको हर जगह अपयश ही मिलता है। तो ऐसे में क्या करें? ऐसे में आप इस नीचे लिखे टोटके को अपनाकर अपने हर काम का यश प्राप्त कर सकते हैं।- किसी भी शुभ मुहूर्त में सफेद आक (आकड़ा) की जड़ का पंचोपचार पूजन करें।- पूजन करते समय १०८ बार ऊं भास्कराय नम: का जाप करें।- उसके बाद किसी ताबिज में भरकर सफेद आक की अभिमंत्रित जड़ को धारण करें।इस ताबिज को धारण करने के बाद धीरे - धीरे आपको अपने कार्यों का यश मिलने लगेगा।

कैसे पाएं खूबसूरत दुल्हन?

कहते है जोडिय़ां स्वर्ग में बनती हैं और धरती पर आकर यही जोडिय़ां शादी के बंधन मे बंध जाती हैं। ऐसी ही एक सुन्दर जोड़ी है विष्णु-लक्ष्मी की, जिनके पूजन से आप भी शीघ्र ही विवाह के बंधन मे बंध सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिये गए कुछ दुर्लभ और अचूक प्रयोगों को अपनाएं:-

- किसी भी गुरुवार को विष्णु-लक्ष्मी जी के मंदिर जाकर सामान्य पूजन-अर्चन के
बाद विष्णु जी को कलगी (जो सहरे के ऊपर लगी होती है) चढ़ाएं।

- पांच बेसन के लड्डू चढ़ाएं। पूरी श्रद्धा के साथ जो भी पुरूष इस उपाय को
अपनाता है। उसका शीघ्र ही विवाह संपन्न हो जाता है।

- पीले रेशमी रूमाल को अपने साथ रखने और गुरुवार को पीले वस्त्र धारण करने से
सुन्दर और सुशील कन्या के साथ शीघ्र ही विवाह हो जाता है।
यह टोटके विवाह मे विलंब की समस्या से निदान पाने और सुन्दर और सुशील वधु
की प्राप्ति का एक अचूक उपाय हैं।

टैक्स दो डोली उठाओ

लड़कियों के विवाह में लोगों द्वारा हर तरह की मदद की बात तो आपने सुनी होगी लेकिन बिहार का एक गांव ऐसा भी है, जहां लड़कियों की डोली तभी उठती है जब 'रंगदारी' दी जाए। बिना रंगदारी चुकाए अगर विवाह हो जाए तो संबंधित परिवार की खैर नहीं। रंगदार उस परिवार के साथ जोर-जबरदस्ती पर उतारू हो जाते हैं।

कटिहार जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मनिहारी थाना क्षेत्र के चिमूरतला गांव के लोग यह सब झेलने के लिए विवश हैं। इस गांव में किसी घर बारात आए या वे कहीं बारात लेकर जाएं तो उन्हें रंगदारी देनी ही पड़ती है। यहां के लोगों ने इसे 'डोली टैक्स' का नाम दे दिया है।

महियारपुर ग्राम पंचायत के इस गांव में गत 14 जुलाई की रात एक परिवार को 'डोली टैक्स' न चुका पाने का खामियाजा भुगतना पड़ा। इस गांव की एक लड़की पुतुल की शादी हुई लेकिन परिवारवाले गरीबी की वजह से रंगदारी की रकम नहीं दे सके। इसके बाद रंगदारों ने पुतुल के घर में घुसकर गोलीबारी की। इससे पुतुल की नानी की मौत हो गई।

पुतुल की मां मसोमात सतमा कहती हैं कि रंगदारी वसूलने वालों ने हमसे 2,000 रुपये और लड़के वालों से 5,000 रुपये, शराब और मुर्गे का खर्च मांगा था। हम गरीब हैं, इतनी रकम नहीं दे पाए। इसलिए उन लोगों ने हमारे घर में घुसकर गोलियां चलाईं।

वह बताती हैं कि उन लोगों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।

गांव की ही बसंती देवी बताती हैं कि हमने दो बेटियों की शादी तो 'डोली टैक्स' देकर कर दी लेकिन बाकी दो बेटियों की शादी में क्या होगा? इसको लेकर हमेशा चिंता बनी रहती है।

वह बताती हैं कि उनका एक दामाद 'टैक्स' नहीं चुका पाया था, इसी डर से इस गांव में कभी नहीं आता।

वहीं, राजेश मंडल का कहना है कि अगर बच्चों को जन्म दिया है तो विवाह भी करना है। इसलिए हम 'टैक्स' दे देते हैं।

वह बताते हैं कि परिवार की आर्थिक हैसियत के आधार पर 'टैक्स' की मांग की जाती है। यह रकम 5,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक हो सकती है। लड़की वालों से ही नहीं लड़के वालों से भी 'टैक्स' वसूला जाता है।

मनिहारी अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुबोध विश्वास ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी है। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी की जा रही है।

ऑफिस में मिनी स्कर्ट पहना तो घर वापस

ब्रिटेन के कुछ ऑफिसों में आजकल महिलाओं को मिनी स्कर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है। आदेश में कहा गया है कि महिलाओं को ऑफिस कल्चर की शोभा बढ़ाने के लिए कपड़े पहनने पर बदलाव लाना होगा।

केइली मेइल के अनुसार साउथेम्पट सिटी काउंसिल की चिल्ड्रन सर्विस डिपार्टमेंट ने ४क्क् से ज्यादा कर्मचारियों को एक पत्र लिखकर अपने काम के अनुसार कपड़ा पहनने की सलाह दी है।

लेटर में कहा गया है कि अगर महिलाएं मिनी स्कर्ट पहनकर ऑफिस में आती हैं तो उन्हें वापस भेज दिया जाएगा। साथ ही पुरुषों को पीला शर्ट और कॉटन ट्राउजर पहनकर ऑफिस में आने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि महिलाएं भी ट्राउजर, फॉर्मल ड्रेस के साथ सही लंबाई की स्कर्ट पहन सकती हैं। लेकिन मिनी स्कर्ट महिलाएं कतई न पहनें।