
इस प्रयोग में प्रोटोन को टकराने में सफलता प्राप्त हुई है। यूरोपियन सैंटर फॉर न्यूकलियर रिसर्च के भौतिक वैज्ञानिकों ने महामशीन में 13.7 बिलियन साल पहले बिग-बैंग के जरिए हुए ब्रहमांड के निर्माण के समय की परिस्थितियों जैसा वातावरण तैयार करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि पहले खबर यह थी कि तकनीकी खराबी के चलते यह प्रयोग देर से शुरु होगा
0 comments:
Post a Comment