Friday, April 2, 2010

100 रु में मिला एक लीटर दूध

हैदराबाद. पिछले तीन दिन से सांप्रदायिक आग में दहक रहे हैदराबाद में सुबह दो घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई। इस दौरान तीन दिन से घरों में बंद लोग खरीदारी करने उमड़ पड़े। कर्फ्यू के कारण आम लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।



दूध के भाव 100 तथा सब्जियां 50 रु. प्रति किलो तक बिकी। हैदराबाद के पुराने शहर के दंगाग्रस्त इलाकों में गुरुवारों को कफ्यरू में ढील के दौरान स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही। हजारों लोग जरूरी सामान खरीदने बाहर निकले।



किराने और दूध की दुकानों तथा मेडिकल स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। कर्फ्यू में सुबह आठ से 10 बजे तक ही ढील दी गई थी। गौरतलब है कि शनिवार रात दो समुदायों के बीच झड़पों के बाद पुलिस ने पुराने शहर के 17 पुलिस थाना क्षेत्रों मे कर्फ्यू लगा दिया था।

0 comments:

Post a Comment