Friday, April 2, 2010

समुद्र में मिला ढाई फीट लंबा कीड़ा

मेक्सिको. अपने घर के आसपास आपने दीमक और इसी प्रकार के कई छोटे-छोटे कीटों को देखा ही होगा। पर जरा सोचिए जब आपका सामना इस परिवार के ऐसे कीड़े से हो जाए जो ढ़ाई फूट लंबा हो।

मेक्सिको की खाड़ी में काम करने वाली एक तेल कंपनी के कर्मचारियों के होश उस समय उड़ गए जब उनका सामना एक विशाल वूडलोउस से हुआ। यह दीमक की परिवार का ही एक कीट है, जिसका आकार समुद्र की गहराइयों में रहने के कारण काफी बढ़ गया है। कर्मचारियों ने जब इस अजूबे को देखा तो वे लोग उसे बाहर ले आए। वहां इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा होने लगी।

0 comments:

Post a Comment