Friday, April 16, 2010

जिसने देखा सांसे रूक गईं


ऑस्ट्रिया के एक स्काईड्राइवर ने सांसें रोक देने वाला स्टंट करते हुए लोगों का मन मोह लिया। पॉल स्टेनर नामक इस स्काईडाइवर ऑस्ट्रिया की पहाड़ियों पर छह हजार फुट की ऊंचाई पर 100 मील प्रतिघंटा की गति से चल रहे एक ग्लाइडर से दूसरे ग्लाइडर पर कूद गया। सबसे पहले पॉल स्टेनर रेंगते हुए ग्लाइडर के उपर पहुंच गया और उसके पंख से छलांग लगा कर नीचे उड़ रहे दूसरे ग्लाइडर पर उतर गया।

इसके बाद वह दूसरे जहाज के मुख्य हिस्से में आ गया और ऊपर उलटे उड़ रहे पहले ग्लाईडर की पूंछ को पकड़ लिया। उस वक्त ऐसा लग रहा था मानो दोनो जहाजों के बीच एक जीवित ब्रिज बना हुआ है। इस स्टंट का फुटेज देखने वाले एक प्रशंसक के अनुसार, ‘यह एक बेहद आश्चर्यजनक स्टंट था और यदि इसे पैराशूट के साथ भी किया जाता तो थोड़ी सी गलती जानलेवा हो सकती थी।


0 comments:

Post a Comment