Friday, April 16, 2010

मिश्रित वंशक्रम के लोग होते हैं आकर्षक


अन्य सामान्य वंश के वंशज मिश्रित वंशजों की अपेक्षा कम आकर्षक होते हैं। यह खुलासा एक नए अध्ययन में हुआ है। रिसर्च में कहा गया है कि दो अलग-अलग वंश के मेल से होने वाले बच्चे कहीं अधिक आकर्षक होते हैं।

कार्डिफ यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ सायकॉलजी के डॉ. मिशेल लेविस ने इस शोध के लिए 1205 ब्लैक, व्हाइट और मिक्सड रेस के चेहरे वालों के नमूने एकत्र किए थे। हर चेहरे को उसके आकर्षण के आधार पर अंक दिए गए। इसमें मिक्सड रेस के वंशज चेहरे वाले लोग अन्य की तुलना में कहीं अधिक आकषर्क पाए गए। डॉ. लेविस ने अपने शोध को ब्रिटिश सायकॉलजिकल सोसायटी की वार्षिक सभा में रखा है।


0 comments:

Post a Comment