Sunday, April 18, 2010

विवाहेत्तर संबंध बढ़ाते हैं भूकंप : ईरानी धार्मिक नेता

extraईरान के एक वरिष्ठ धार्मिक नेता ने तमाम वैज्ञानिक तथ्यों को नकारते हुए कहा है कि विवाहेत्तर संबंध यानि कि एक्सट्रा मेरिटल सेक्स के कारण ही ईरान में भूकंप आते हैं। शुक्रवार को नमाज के बाद धार्मिक नेता अयातुल्ला सेदिगी ने कहा कि कई महिलाएं काफी भड़काऊ कपड़े पहनती हैं।

जिस कारण से युवा गुमराह हो रहे हैं। ऐसी महिलाएं समाज में एक्सट्रा मेरिटल सेक्स को बढ़ावा देती हैं। यही वजह है कि देश में भूकंप बढ़ रहे हैं। गौर करने वाली बात तो यह है कि ईरान में इस्लामिक ड्रेस कोड लागू है। हर महिला को अपने धर्म और राष्ट्र को ध्यान में रखकर अपने सिर और पूरे शरीर को ढंक कर रखना होता है।



ऐसा न करने पर आर्थिक दंड और सजा का भी प्रावधान है। लेकिन यह कानून शहरी महिलाओं को टाइट कपड़े पहनने से नहीं रोक पा रहा है। बता दें कि ईरान एक भूकंप प्रभावित इलाका है, यहां कई विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं।

0 comments:

Post a Comment