skip to main |
skip to sidebar
कुत्ते और बिल्ली की शत्रुता जग जाहिर है। अपनी चालाकी और धूर्तता के लिए पहचानी जाने वाली बिल्ली कुत्ते को देखते ही दुम दबाकर भाग जाती है। परंतु हद तो तब हो गई जब ब्रिटेन की एक बिल्ली कुत्ते के डर से सात दिनों तक एक हजार फीट ऊंचे पेड़ पर ही बैठी रही।
कैमब्रिडजेशिरे इलाके की इस बिल्ली को पड़ोस का एक कुत्ता तंग करता था, उससे डरकर वह एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ गई। कई दिनों तक अपनी प्यारी बिल्ली के गायब रहने पर उसकी मालकिन 22 वर्षीय नताशा मूर ने जब खोजबीन की तो वह बिल्ली को पेड़ पर चढ़ा पाया।
मालकिन को देख बिल्ली आवाज देने लगी, परंतु वह पेड़ से नहीं उतरी। इसके बाद मूर ने अपनी प्यारी बिल्ली टिग्गस को बचाने के लिए सुरक्षा अधिकारी से संपर्क किया। मूर की मदद के लिए अग्निशमन दल के लोग आए और उन्होंने टिग्गस को पेड़ से उतार लिया।
0 comments:
Post a Comment