Thursday, July 22, 2010

कर्ज में डूबा पैसा वसूलने का आसान उपाय

कई लोग व्यापारी में उधारी या रिश्तेदारों, मित्रों, परिचितों या अन्य किसी को दिए गए उधार पैसे के वापस न मिलने से हताश हो जाते हैं। कर्ज का पैसा डूबा मानकर नुकसान भी उठाते हैं।
ऐसे में मानसिक पीड़ा और आर्थिक परेशानी दोनों का सामना करना पड़ता है। हम आपको ऐसे उपाय बता रहे हैं जिसके करने से आपका डूबा पैसा या लंबे अरसे से नहीं लौटाया गया कर्ज वापस मिलने के आसार बंधेंगे। ये प्रयोग बहुत ही आसान और अचूक माने जाते हैं। इससे आपको ज्यादा मेहतन भी नहीं करनी पडग़ी और आसानी से आपका डूबा पैसा वापस मिल जाएगा।



उधार पैसा वापस निकालने के लिए प्रयोग



पीली कौड़ी- पीली कौड़ी लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व करती हैं तथा यह कौड़ी कछुए के आकार जैसी दिखाई देती हैं। पांच पीली कौड़ी पूजा के स्थान पर रख देने से शुभ फल की प्राप्ति होती हैं।



राजा कौड़ी- उस व्यक्ति के पास आपका धन फंसा है, जो देने मे समर्थ है पर देना नहीं चाहता। उसका मन ही नहीं करता हैं कि वह आपका ऋण उतारे। ऐसे में दो राजा कौड़ी उसके घर के सामने डाल देने मात्र से उसका मन बदल जाएगा और वह आपके ऋण से मुक्त हो जाएगा।


0 comments:

Post a Comment