
एक सर्वे में पता चला है कि प्रेमी अब सिर्फ 7 महीने के संबंध के बाद ही एक-दूसरे को प्रभावित करने की कोशिशें अपनाना छोड़ देते हैं। किसी भी रिलेशन के दौरान लड़के सिर्फ शुरुआत के सात महीनों तक ही इस बात की परवाह करते हैं कि प्रेमिका से मिलने से पहले वे कैसे दिख रहे हैं, उन्होंने शेव की है या नहीं। पर्सनल ग्रूमिंग कंपनी रीमिंगटन द्वारा करवाए इस सर्वे में यह बात भी सामने आई कि लड़कियां भी 7 महीने तक ही ब्वॉयफ्रैंड को इंप्रैस करने के लिए ड्रैसेज की ओर ध्यान देती हैं। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जान लेते हैं। वे इस बात की ओर भी ध्यान नहीं देते कि उनके पार्टनर मस्ती में उनका नाक पकड़ता है या नहीं।


0 comments:
Post a Comment