
कोलंबस (अमरीका) । एक घुमंतु सरकार से ओहायो प्रांत में नंगे पैर चलने की इजाजत लेने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। बॉब नीनैस्ट ने बताया कि जब वह पैरों में जूते पहनता है तो उसके पैरों में दर्द होने लगता है। वह राज्य सरकार से नंगे पैर चलने की इजाजत लेना चाहता है। बॉब सर्दियों में भी जूते नहीं पहन सकता। उसने कहा, नंगे पैर चलना मेरी स्वस्थ जीवन-शैली का एक हिस्सा है। इस तरह मैं खुद को उस जगह के करीब मानता हूं, जहां मैं घूमने जाता हूं। हाल ही में जब मैं नंगे पैर राज्य में घूम रहा था तो एक अधिकारी ने मुझे रोक लिया। उस अधिकारी का कहना था कि मैं राज्य के नियमों की उल्लंघना कर रहा हूं।
0 comments:
Post a Comment