भंवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राज कुवर। जी हां भंवरे फूल दर फूल भटकते हैं और जंगल के जीवन में अहम रोल अदा करते हैं। परंतु फूलों पर मंडराने वाले इन भंवरों का जीवन इतना सरल नहीं होता। हर पल शिकारी इनपर नजरें गराए रखते हैं। जंगल का जीवन ही कुछ ऐसा होता है जहां एक के जिंदा रहने के लिए दूसरे की मौत जरूरी होती है। इनसब के बावजूद प्रकृति ने इन्हें असीम सुंदरता प्रदान की है।
0 comments:
Post a Comment